*_सीधी । भारी मात्रा में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ का परिवहन करने वाले आरोपियों को कमर्जी पुलिस ने धर दबोचा।_*
*जप्त किया लगभग 1लाख 18 हजार कीमती 1440 लीटर डीजल।*
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कमर्जी तथा टीम ने , भारी मात्रा में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल का परिवहन करने वाले आरोपी रामायण प्रसाद केवट पिता बाबूलाल केवट निवासी मड़ीला थाना कमर्जी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
*मामला विवरण*
आज दिनांक को थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एंबुलेंस वाहन में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से डीजल लेकर आ रहा है सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमरजी द्वारा घेराबंदी कर उक्त वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 0844 को रोक कर वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें ड्रमों में 1440 लीडर डीजल लोड पाया गया। आरोपी का यह कृत्य डीजल की कालाबाजारी 3/7 ईसी एक्ट के तहत दंडनीय होने से उक्त वाहन तथा वाहन चालक को थाना लाकर डीजल जप्त करते हुए आरोपी चालक रामायण प्रसाद केवट पिता बाबूलाल केवट तथा वाहन स्वामी बालकृष्ण प्रधान पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह , सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न भारती, जगदंबा पांडे, प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, अवधेश कुशवाहा , अमर सिंह तथा चालक आरक्षक अजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।