तेंदूपत्ता सीजन संग्रहण कार्यशाला का आयोजन बहरी परिक्षेत्र कैम्पस में हुई संपन्न
आज दिनांक 21 2021 को प्रबंध संचालक महोदय जिला वनोपज सह.सघ मर्या.जिला सीधी के निर्देशन में परीक्षेत्र बहरी वन मंडल सीधी अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 संग्रहण काल के पूर्व प्रभावी एवं गुणवत्ता पूर्ण शाख कर्तन कार्य संपन्न कराने हेतु परीक्षेत स्तर पर परीक्षेत्र केंपस बहरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें नरेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य सीधी चंद्रभान सिंह जनपद सदस्य सिहावल मदन प्रताप सिंह एडवोकेट सीधी ग्राम वन समिति अध्यक्ष बाहरी सजन सिंह डुमरिया रमेश सिंह एवं शारदा राम लल्लू तिवारी अध्यक्ष प्राथमिक लघु वनोपज सह. समिति बहरी कमलभान सिंह तरका रामलाल सिंह अबला रो रघुराज सिंह अवध राज सिंह अमिलिया वृहस्पति अमरपुर बृजलाल साकेत मायापुर श्रीमती प्रभा द्विवेदी वन परीक्षेत्र अधिकारी बहरी पुष्पेंद्र सिंह समस्त परी क्षेत्र सहायक प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के अध्यक्ष समस्त रोकड़ा पाल प्रबंधक फड अभी रक्षक फंड मुंशी एवं संयुक्त ग्राम वन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे साथ ही बैठक में सभी लोगों को नाश्ते के साथ भोजन की व्यवस्थाएं भी थी
