_*सीधी। कमर्जी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, 05 वर्ष के लापता बालक को महज 01 घंटे में ढूंढकर मां को सौंपा ।*_
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह एवम् टीम ने मां से बिछड़े 5 वर्ष के मासूम को 1 घंटे के अंदर ढूंढ कर उसकी मां को सौंप दिया है।
*मामला विवरण*
आज दिनांक 06.02.021 को सूरजबली पिता सालवहन भुजवा निवासी सलैया थाना कमर्जी अपनी मां के साथ पटपरा बाजार आया हुआ था , बाजार में वह मां से बिछड़ गया एवं मां के ढूंढने पर नहीं मिला जिसके बाद रोते बिलखते उसकी मां थाने पहुंची एवं थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह को अपनी विपदा सुनाई। मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा तत्काल 2 टीमें चुरहट तथा मऊगंज मार्ग में रवाना की गई । 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीमों द्वारा बच्चे को ढूंढ कर थाना लाया गया एवं उसकी मां को सौंप दिया गया। बच्चे को पाकर उसकी मां ने सहर्ष कमर्जी पुलिस का साधुवाद कर अपने घर रवाना हो गई ।