ओंकार मिश्रा
नेशनल हेड
बहरी। पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने सोन नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले वाहन को जप्त कर आरोपी चालक श्रीकांत दीक्षित पिता उमाकांत दीक्षित उम्र 30 वर्ष निवासी डढ़िया को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जिला जेल सीधी भेज दिया है।
थाना प्रभारी बहरी को गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक बालू का डंपर ओदरा सोहनिया सोन नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।
पुलिस ने अविलंब गुप्तचर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए वाहन क्रमांक एमपी 53 जी ए 2361 को रोक कर चालक से बालू परिवहन करने के संबंध में कागजात मांगे, जो उपलब्ध ना होने के कारण वाहन चालक तथा वाहन को थाना लाया गया एवं कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। जहां से उसे जिला जेल सीधी भेज दिया गया है।
समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी, सहायक उपनिरक्षक पुरुषोत्तम द्विवेदी, आर. दिनेश तथा धर्मराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।