ग्राम माटा का मां दुरासनी संगठन द्वारा मां दुर्गा सनी दरबार में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया
सीधी जिले के गोपद बनास तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माटा में गांव की मंदिर सुप्रसिद्ध मां दुरासनी में मां के नाम से गांव का ही संगठन बना मा दुरसनी संगठन द्वारा जलजला धाम के नाम से बना माता के दरबार में ग्राम वासियों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त संगठनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इस बीच गांव के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस बीच ग्राम वासियों ने यह जानकारी दी कि जलजला धाम के नाम से प्रसिद्ध मां दुरास नी देवी का मंदिर कई 100 सालों से पुराना है जहां दूर-दूर से मां के दरबार में लोग मन्नत मांगने आते हैं और मन्नते पूर्ण होती है
इस बीच मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक रहे रमाकांत गुप्ता, छोटे लाल केवट पंडा, राम मिलन सिंह, मंगलेश्वर सिंह, राजमणि गिरी, अजय सिंह ,आशू गुप्ता, रंग बली सिंह पिंटू, रणवीर सिंह, राम रूप तिवारी, ओम प्रकाश गुप्ता, सहित समस्त ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग रहा जिसमें इस बीच प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे समस्त शिवसेना पदाधिकारी सहित समस्त कार्यकर्ता एवं जिले के कई भिन्न संगठन
