*सीधी । 2 वर्ष से लापता 02 युवतियों को अभियान मुस्कान के तहत कमर्जी पुलिस ने महाराष्ट्र तथा गुजरात प्रांतों से ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले।*_
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में चलाए जा रहे *अभियान मुस्कान* के तहत, थाना प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने वर्ष 2018 से लापता दो युवतियों को महाराष्ट्र के नवी मुंबई एवं गुजरात के सूरत से ढूंढ कर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह प्रधान आरक्षक जगदंबा प्रसाद पांडे , अनूप बंसल,आरक्षक,रणबहादुर,उमेश तथा विक्की सिंह एवं महिला आरक्षक चेतना सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।