*सीधी । एक बार पुनः अव्वल प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस सीधी ने सीसीटीएनएस में समस्त जिलों को पछाड़ते हुए हासिल किया प्रथम स्थान।*
*_प्रदेश के समस्त थानों को पछाड़ कर जिला सीधी के थाना – मझौली, जामोड़ी एवं रामपुर नैकिन ने हासिल किया क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तथा तृतीय स्थान साथ ही जिले के 06 थाने प्रदेश के शीर्ष 100 थानों में हुए शामिल।_*
*सीसीटीएनएस के कोर एप्लिकेशन सॉफ्टवेर में विगत 6 माह में तेजी से सुधार कर काफी लंबे समय तक कई बार शीर्ष में रहा है जिला सीधी।*
पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी सुश्री अंजुलता पटले के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस सीधी ने सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा प्रदेश के समस्त थानों को पछाड़ कर जिला सीधी के थाना – मझौली ने प्रथम जामोड़ी ने द्वितीय तथा थाना रामपुर नैकिन ने तृतीय स्थान हासिल किया है। साथ ही प्रदेश के शीर्ष 100 थानों में जिला सीधी के 06 थाने शामिल हुए हैं ।
पूर्व में भी जिला सीधी कई बार शीर्ष स्थान पर विराजमान रहा है।
*¶ थाना मझौली, थाना जमोड़ी तथा थाना रामपुर नैकिन ने प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान*
उप निरीक्षक सतीश मिश्रा के नेतृत्व में थाना मझौली ने प्रदेश स्तर पर कड़ी मेहनत कर शानदार प्रथम स्थान हासिल किया है। थाना मझौली में सीसीटीएनएस का संचालन कार्य आरक्षक आर0- , संजय साकेत , रामनरेश ठाकुरिया , विक्रम सिंह तथा महिला आरक्षक मेघा तिवारी द्वारा किया जाता है।
इसी क्रम में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में थाना जमोड़ी ने प्रदेश स्तर पर कड़ी मेहनत कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। थाना जमोड़ी सीसीटीएनएस का संचालन आरक्षक आर0 मोतीलाल सिंह, बंशलाल सिंह, हतर सिंह तथा दीपक मोरे द्वारा किया जाता है।
तथा तृतीय स्थान पर रहे थाना रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में सीसीटीएनएस का संचालन महिला आर रचना , निशा तथा आरक्षक राजभान द्वारा किया जाता है ।
इसी प्रकार विगत 6 माह में अपने अव्वल प्रदर्शन द्वारा थाना मझौली, थाना जमोड़ी , थाना रामपुर नैकिन , थाना कोतवाली,तथा थाना अमिलिया ने भी कई बार प्रदेश के समस्त थानों के शीर्ष पर स्थित होकर जिला सीधी को प्रथम पायदान पर बिठाया है।
*आइए जानते हैं- क्या है, अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस)?*
अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) एक योजनागत योजना है जिसको गैर-योजना “सामान्य समेकित पुलिस एप्लिकेशन (सी.आई.पी.ए.)” के अनुभव के आलोक में हुआ था। सीसीटीएनएस भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अंतर्गत एक प्रकार की मिशन मोड परियोजना है। सीसीटीएनएस का लक्ष्य एक व्यापक एवं एकीकृत प्रणाली विकसित करना है , जिसमें ई-शासन के सिद्धांतों को अंगीकरण एवं देशव्यापी नेटवर्किंग संरचना को स्थापित करने के माध्यम से एक दक्ष एवं प्रभावी पुलिस-सेवा में बढ़ोतरी हो तथा सूचना-प्रौधोगिकी –समर्थित-अत्याधुनिक ट्रैकिंग प्रणाली का विकास ‘अपराध की जाँच पड़ताल तथा अपराधियों की खोज’ के कारण हुआ।
*सीसीटीएनएस से आमजन को लाभ*
1. पुलिस से सेवाओं का उपयोग करने के लिए विविध माध्यम।
2. याचिकाओं को पंजीकृत करने का सरलीकृत प्रक्रिया।
3. प्रमाणपत्रों, सप्यापनों तथा मंजूरी जैसी आम सेवाओं की पहुँच का सरलीकृत प्रक्रिया।
4. सुनवाई के दौरान केस की ट्रैकिंग के अचूक तरीके तथा सरलीकृत प्रक्रिया।
5. लावारिस/जब्त गाड़ियों तथा परिसंपतियों का अचूक तरीके से पहुँच तथा सरलीकृत प्रक्रिया।
6. शिकायतों के पंजीयन के माध्यम तथा सरलीकृत प्रक्रिया।
7. पीड़ितों तथा गवाहों के संबंध में उन्नत प्रबंधन।
8. आपात स्थिति में सहायता के लिए पुलिस द्वारा त्वरित एवं निश्चित जवाबदेही।
पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा स्वयं की निगरानी में सीसीटीएनएस के संपूर्ण देखरेख एवं रखरखाव हेतु पृथक से सीसीटीएनएस सेल बनाया गया है , जिसमें जिला स्तर पर आरक्षक राघवेंद्र द्विवेदी एवं प्रवीण मिश्रा एवं अवनीश पांडेय द्वारा सीसीटीएनएस में हो रही समस्त गतिविधियों का अवलोकन कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाता है ।