शिवसेना ने नगर के आवास समस्या को लेकर जिला अपर कलेक्टर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर के गरीब परिवारों की आवास योजना की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम से अपर कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू कराते हुए सौंपा ज्ञापन
इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने रूबरू कराते हुए बताया कि जिले के गरीब परिवारों को वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक में बहुत से ऐसे परिवारों को आवास योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाया है जैसे वर्ष 2016 एवं 17 में 903 हितग्राही संख्या में 902 परिवार लाभान्वित हुए जिसमें इनमें से निर्माण भवन 827 हुए इसमें से अभी भी बहुत से परिवारों को तीसरी किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है एवं वर्ष 2018 एवं 19 में 266 परिवार हितग्राही संख्या में शामिल हुए जिसमें से 245 लाभान्वित हुए जिसमें अभी भी कई ऐसे परिवारों को दूसरी किस्त तक नहीं मिल पाई है सितंबर वर्ष 2018 एवं 19 में ही 464 परिवार हितग्राही संख्या में शामिल तो हुए लेकिन अभी तक इनको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया है जिसमें से कई गरीब परिवारों ने अपने झोपड़े को उजाड़ दिया है एवं आस लगाए बैठे हुए हैं कि आवास योजना आएगी और वह अपने भवन का निर्माण कराएंगे ऐसी स्थिति में बहुत से गरीब परिवार झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं इस विषम परिस्थिति में गरीब परिवारों का जीवन यापन करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है श्री पांडे ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में पूर्ण किस्त ना होने की वजह से बहुत से गरीब परिवारों का आवास योजना मकान आज भी अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी किस्त दिलवाने को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के नाम से अपर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें इस बीच तत्काल इस गंभीर समस्या को नजर में रखते हुए अपर कलेक्टर ने सक्रियता पूर्व आवाज को लेकर पहल शुरू कर दी है एवं भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द समस्त गरीब परिवारों के मकान की आई हुई किस्त के आवास योजना का लाभ दिलवाया जाएगा इस बीच श्री पांडे ने चेताते हुए कहा कि इस गंभीर विषम परिस्थिति को जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में नहीं लिया जाता है तो आगामी 15 से 20 दिवस के अंदर शिवसेना द्वारा जिला एवं नगर प्रशासन का घेराव करेगी एवं गरीब परिवारों के आवास किस्त दिलवाने को लेकर
इस बीच मौजूद रहे शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद
