*सीधी। अवैध रूप से खनिज संपदा गिट्टी का परिवहन कर रहे डंपर को कमर्जी पुलिस ने किया जप्त।*_
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने अवैध रूप से खनिज संपदा गिट्टी का परिवहन करने वाले डंपर को गिट्टी के साथ जप्त किया है ।
*मामला विवरण*
आज दिनांक 10 जनवरी को मुखबिर की सूचना मिली कि एक डंपर द्वारा अवैध रूप से बघेडा तरफ से गिट्टी परिवहन किया जा रहा है , सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया । पुलिस को आता देखकर डंपर चालक डंपर लेकर भागने लगा जिसे बघाऊ तिराहे मे पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम कमल सिंह निवासी हनुमानगढ़ थाना चुरहट बताया तथा वैध कागजात पूछने पर कोई कागज पेश नही किया जिसे थाना लाकर मामला पंजीबद्ध किया गया।
उक्त समस्त कार्रवाई में- उपनिरीक्षक पवन सिंह,प्रधान आरक्षक जगदम्बा पांडे, आर. अवधेश कुशवाहा, चंदन सिंह, विक्की सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
