*नए वर्ष में अवैध नशे के विरुद्ध कमर्जी पुलिस की कार्यवाही जारी, कमर्जी पुलिस ने जप्त की अवैध नशीली कफ सिरप*
आपको बता देंकी पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटपरा बाजार में जानकारी मिली कि विनय सिंह पटपरा बाजार में अपनी चाय पान की गोमती में अवैध नशीली कफ सिरप छिपाकर बिक्री करने हेतु रखे हुए है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके से रेट कार्यवाही करते हुए संदेही की गोमती में पहुंचकर घेराबंदी किया और आरोपी विनय सिंह के कब्जे से 8 सीसी नशीली कोडीन युक्त कफ सिरप जप्त किया जाकर थाना कमर्जी में धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 एवं 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई