*अपहरण तथा बलात्संग के सहआरोपी को बहरी पुलिस सीधी ने किया गिरफ्तार।*
_*माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पहुंचाया जेल।*_
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी के कुशल मार्गदर्शन में,
बहरी पुलिस ने अपहरण तथा बलात्संग के सह आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
*मामला विवरण*
लगभग 2 वर्ष पूर्व थाना बहरी में अपहरण तथा बलात्संग का एक मामला दर्ज हुआ था जिसके मुख्य आरोपी को बहरी पुलिस ने 1 सप्ताह पूर्व ही कर्नाटक से गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया था , उक्त मामले का सहआरोपी कई राज्यों में फरारी काट रहा था एवं उसके घर आते ही थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी बहरी द्वारा टीम गठित कर तत्काल उक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में- थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह, आरक्षक दिनेश सिंह, मुकेश मरावी , धर्मराज सिंह , रघुराज सिंह , महेंद्र , सतीश तिवारी एवं ग्राम रक्षा समिति के उदयपाल साकेत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
- Facebook13
- Twitter0
- SMS
- Copy Link
- 13shares