मधुगांव के पास नहर में डूब रहे गाय के बछड़े को हंड्रेड डायल कमर्जी के कर्मचारियों ने निकाला सुरक्षित
चुरहट। कमर्जी थाना के पुलिसकर्मी हंड्रेड डायल से गस्त के लिए मधुगांव निकले हुए थे।जहां उन्होंने बाणसागर से यूपी बिहार को जोड़ने वाली नहर जो कैमोर पहाड़ से होकर बहती है, उन्होंने देखा कि गाय का एक बछड़ा नहर में डूबता दिखाई दे रहा है।
हंड्रेड डायल में मौजूद आरक्षक विक्की सिंह और आरक्षक चंदन सिंह के द्वारा बिना देरी किए हुए तत्काल नहर में कूदकर डूबते हुए गाय के बछड़े को मधुगांव के पास सुरक्षित निकाल कर मानवता की मिसाल पेश की गई। यह बछड़ा किस पशुपालक का है यह अज्ञात है।