*शिवसेना ने जीवन सरल से जीवन कठिन बनाने वाली कंपनी के दलालों के खिलाफ कोतवाली में करवाई शिकायत दर्ज एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन*
शिवसेना जिला इकाई द्वारा जीवन सरल कंपनी में गरीब जनता को मूर्ख बना कर दलाली कर पैसा डबल करने वाले दलालों के खिलाफ जिला एसपी के नाम से गरीब जनता के साथ कोतवाली पहुंचकर करवाई शिकायत दर्ज
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जीवन सरल कंपनी के नाम से कुकड़ी झर ग्राम पंचायत के निवासी शिवदास साकेत एवं जितेंद्र साकेत सहित और भी जिले में कई ऐसे इस कंपनी के दलाल हैं जो गरीब जनता को मूर्ख बना कर पैसा डबल कर देने की लालच देकर कंपनी में खाते खुलवाए एवं पांच साल का खाता खुलवा कर कंपनी में पूर्ण तरीके से पैसा भी नहीं जमा किया जहां गरीब भोली भाली जनता ने मजदूरी कर कर के इन दलालों के हाथों से कंपनी में पैसा जमा किया जब 5 साल बीतने चले तो गरीब जनता जब पैसा मांगने जाती है तो इन दलालों द्वारा मारपीट की धमकी देकर भगा दिया जाता और कहा जाता है कि पैसा नहीं देंगे जाओ जो करना हो कर लो ऐसी स्थिति में आज जिले के कई क्षेत्र से जीवन सरल कंपनी में खाता खुलवाने वाले गरीब परिवारों ने शिवसेना कार्यालय आकर अपनी पीड़ा प्रकट की जिसमें इन दलालों के नाम से कोतवाली में जिले एसपी के नाम से ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज करवाई गई है एवं गरीब जनता का पैसा वापस करवाने की मांग रखी गई है एवं जनता को गुमराह करने वाले इन दलालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई हैएवं श्री पांडे ने कहा कि इस कंपनी के साथी और भी जितनी कंपनियां हैं जो चिटफंड का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ भी शिवसेना कड़ा कदम उठाएगी और जनता को गुमराह करने वालों का पता कर सभी के ऊपर मामले दर्ज करवाएगी
इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे, छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी, पीड़ित बब्बू साकेत, माधुरी साकेत, संतलाल साकेत, अशोक साकेत, सुखलाल साकेत ,नंदलाल साकेत ,सरजू साकेत, निर्मला रावत ,नीता साकेत ,सुनीता साकेत ,लक्ष्मी साकेत, गुड़िया साकेत, शिव सेन साकेत, बतिया साकेत ,देवराज साकेत ,संतलाल साकेत ,मधु साकेत, सिंधारी साकेत ,रामधारी साकेत, सहित दर्जनों से भी ज्यादा पीड़ित परिवारों ने शिवसेना के साथ थाना पहुंचकर करवाई शिकायत दर्ज
