*शिवसेना ने विजय दिवस मनाया*
शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर कार्यालय में विजय दिवस मनाया गया
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहां की 16 दिसंबर 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध हुआ इस युद्ध में हिंदुस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी पाकिस्तान की 93000 सैनिकों को भारतीय सेना ने घुटनों के बल आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया इसके बाद भारतीय सेना ने 17 दिसंबर को 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को हथियार छोड़ने के के बाद युद्ध बंदी बना लिया गया था इसका असर यह हुआ कि पाकिस्तान को युद्ध के शुरू होने के सिर्फ 13 दिनों में ही बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा था वही इस युद्ध में 3900 भारतीय सैनिक शहीद हुए एवं 9 हजार851 घायल हुए ऐसे महान वीर शहीद सैनिकों की बलिदानी को हम शिवसैनिक बेकार नहीं जाने देंगे आज का दिन हम देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है शत शत नमन है उन वीर सैनिकों को जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी श्री पांडे ने देश के युवाओं से कहा कि हम देश के लिए तो नहीं लड़ सकते लेकिन अपने गांव शहर जिले के लिए जरूर लड़ सकते हैं देशभक्ति के कई रूप होते हैं बस करने का जज्बा होना चाहिए इसलिए अपनी जवानी को बेकार न जाने दें अगर जिंदा है तो देश समाज की रक्षा करें वरना अपने लिए तो सब जीते हैं कभी वतन के लिए जिगर देखें एक आनंद और सुख की प्राप्ति अलग ही होगी
इस बीच संभागीय सचिव अशोक गुप्ता संभागीय उपाध्यक्ष जैनेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष विवेक पांडेजिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा धौहानी विधानसभा अध्यक्ष मनीष साहूधौहानी विधानसभा सचिव पंकज दुबे नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा बबलू कुशवाहा रोहित राठौर संतलाल जयसवाल सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद
