*गोमती की आड़ मे नशीली दवाई बेचने वाले को कमर्जी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
वरिष्ट अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत कल दिनाँक को थाना कमर्जी पुलिस द्वारा नशीली कफ् शिरप के बेचने की सूचना पर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवम श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के मार्गदर्शन व एसडीओपी.महोदय चुरहट के कुशल नेतृत्व मे पटपरा बाजार मे आरोपी राकेश मिश्रा पिता रामाश्रय मिश्रा उम्र 23 साल निवासी धकरी का अपने गोमती की आड़ मे नशीली कफ् शिरप ऑनरेक्स का व्यापार कर रहा था मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा दविस दी गयी तो 31 सीसी नशीली कफ् शिरप ऑनरेक्स मिली जिसे गिरफ्तार कर थाना कमर्जी मे आरोपी के विरुध 5/13 ड्रग्स एक्ट एवम 8/21, 22 ndps एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आज दिनाँक को न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जिला जेल सीधी भेज दिया गया
कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमर्जी si पवन सिंह आर. शैलेंद्र सिंह, रनबहादुर् सिंह, उमेश दिवेदी आर. चालक अजय सिंह शामिल रहे
