मारपीट के आरोपी को कमर्जी पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
थाना कमर्जी मे फरियादी प्रेमशंकर तिवारी रिपोर्ट किया की कल दिनाँक 28/11/2020 के रात्रि करीबन 12 बजे पटपरा बैरियल के पास देवघटा का राजेश सिंह आया और पैसे की मांग करने लगा नही देने पर गाली गुप्तार कर लाठी से मारपीट किया जिसकी रिपोर्ट पर थाना कमर्जी मे 294,323,506,327 ipc के तहत मामला पंजिबद् कर विवेचना मे लिया जाकर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवम श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के मार्गदर्शन व श्रीमान एसडीओपी महोदय चुरहट के निर्देशन मे* आज दिनाँक को आरोपी राजेश सिंह निवासी देवघटा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जहा से आरोपी को जिला जेल सीधी भेज दिया गया आरोपी के विरुध थाना कोतवाली सीधी मे भी कई अपराध पंजिबध हैं।