*यूपी/आजमगढ़ : प्रशासन ने यूपी के टॉप टेन माफिया कुंटू सिंह के खेत से धान की फसल कटवाई*
आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के खर्रा रस्ती पुर गांव में उत्तर प्रदेश के टॉप टेन माफिया कुंटू सिंह के खेत से धान की फसल जिलाधिकारी के आदेश पर सगड़ी तहसील दार बृजेंद्र उपाध्याय व जीयनपुर थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी के मौजूदगी में कुर्क की गई जमीन से धान की फसल कटवाने का कार्य किया, इस दौरान भारी संख्या फोर्स मौजूद रही,जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासक के रूप में नियुक्त सगड़ी तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय के द्वारा फसल के नुकसान होने की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को मशीन के द्वारा प्रशासन की उपस्थिति में धान की फसल को कटवाया गया, वही सगड़ी तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शासकीय रेट पर धान क्रय केंद्र पर धान को बेच दिया जाएगा, और प्राप्त धन शासन के कोष में जमा किया जाएगा, दिन के 1:00 बजे से लेकर अब तक मशीन के द्वारा खड़ा रस्तीपुर गांव में खड़ी धान की फसल भारी फोर्स की मौजूदगी में काटी गई ।
रिपोर्ट-विनम्र सिंह
यूपी हेड-भारत न्यूज 24