कमर्जी थाना प्रभारी ने पटपरा मार्केट में दुकान संचालकों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु दिए सुझाव
हिदायत दिए कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने पर दुकानदारों पर भी होगी कार्यवाही
आज दिनाँक को थाना कमर्जी अंतर्गत ग्राम पटपरा मे कोरोनो के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नायब तहसीलदार चुरहट, थाना प्रभारी कमर्जी मय पुलिस स्ताफ व पटवारी की उपस्थिति मे सभी दुकानदारो की बैठक ली जाकर कोविड के रोकथाम के लिए सभी को मास्क लगाने व दुकान मे आये ग्राहको को मास्क लगाकर आने की हिदायत दी गयी यह भी हिदायत दी गयी की जो ग्राहक मास्क नही लगाता है उसे सामान न दिया जाए
- Facebook13
- Twitter0
- SMS
- Copy Link
- 13shares