*पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा चौकी प्रभारियों तथा समस्त थानों के प्रधान आरक्षक लेखकों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक।*
*# वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप पुलिसिंग करने , अपराधों के यथा शीघ्र निराकरण तथा दस्तावेजों का संधारण एवं जप्त माल को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु दिए विशेष निर्देश।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले समस्त चौकियों के चौकी प्रभारी व थानों के प्रधान आरक्षक लेखक उपस्थित रहे ।
*अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश*
¶ वर्तमान परिस्थितियों तथा परिवेश के अनुरूप पुलिसिंग व्यवस्था को परिवर्तित करे ।
¶ थाना अथवा चौकी में फरियाद लेकर आए फरियादी की बात अपनेपन के साथ सुने एवं उसे आश्वस्त करें की उसके फरियाद पर कार्यवाही होगी।
¶ समस्त कार्रवाइयों के समय अपना दिमाग शांत रखते हुए चौतरफा हरकतों पर नजर रखकर कार्य करें ।
¶ ड्यूटी के उपरांत पर्याप्त नींद लें एवं नियमित रूप से योग अथवा व्यायाम करें जिससे शरीर के साथ दिमाग भी स्वस्थ रहें एवं याददाश्त अच्छी रहे।
¶ मामला पंजीबद्ध होने के बाद उस पर अविलंब जांच शुरू करते हुए यथाशीघ्र मामले का निराकरण करें अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे।
¶ सभी थानों के प्रधान आरक्षक लेखकों को निर्देशित किया गया कि यदि वरिष्ठ कार्यालयों या अस्पताल अथवा कहीं से भी किसी भी प्रकार के कागजात प्राप्त होने पर उसी दिन थाना प्रभारी के समक्ष उस दस्तावेज को प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मार्क करवाया जाए।
¶ समस्त थाना एवं चौकियों में प्रत्येक दिन की समस्त कार्रवाई का लेखा-जोखा रखा जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।
¶ थाना एवं चौकियों के समस्त रिकॉर्ड एवं दस्तावेज का व्यवस्थित रूप से संधारण करें।
¶ किसी भी मामले में जप्तशुदा माल को निर्धारित आवरण सीलबंद करते हुए व्यवस्थित रखें।
¶ शराबी ,नशेड़ी ,कमजोर, वृद्ध, बच्चा एवं महिला को अनावश्यक रूप से थाने अथवा चौकी पर नहीं बैठाएं।
¶ जमीनी विवाद पर मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को समझाइश देते हुए प्रतिबंधित कर राजस्व विभाग को सूचित करें। यदि ऐसा लगता है कि कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है तो एक प्रतिवेदन तहसीलदार को तथा एक वरिष्ठ कार्यालय की ओर भिजवाए।
¶ प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नामजद विवेचक द्वारा त्वरित जांच करवाएं ।
¶ चरित्र सत्यापन पासपोर्ट इत्यादि के कार्य निर्धारित समय सीमा में करते हुए आवेदक को प्रदान करें ।
¶ तथा अंत में सभी को आदेशित किया गया कि किसी भी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए तथा यदि कोई भी इस प्रकार का कृत्य करते पाया जाए तो उस पर तत्काल उचित दंडात्मक कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।