ग्राम सभा के दबंगो ने पेंडो को उखाड़ के फेंका।
ग्राम ढेखा माजरा Matiyamau में ढ़ेखा के अकरम पुत्र अब्दुल हसन ने 7-11-2020 को dhekha निवासी तफज्जुल पुत्र खलील को शाम में गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। जिसकी शिकायत सुबह 8-11-2020 को थाना प्रभारी मल्लावां को पीड़ित ने दी। 8-11-2020 को गांव के दबंग अकरम अपने साथियों मुफीद पुत्र साकिर हुसैन और मुफीद पुत्र साकिर हुसैन के साथ घर पे आकर पुनः गाली गलौज किया तथा जान से मारने को धमकी देते हुए चले गए , पीड़ित के बाग में जाकर 2 महीने पहले लगे आम के पेड़ो को उखाड़ के फैंक दिया।
उक्त प्रकरण की सूचना sp हरदोई और एसडीएम बिलग्राम को भी दी जा चुकी हैं। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।