थाना प्रभारी सहित स्टाफ ने किया रामपुर नैकिन स्थित ज्वैलर्स का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश
सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
मध्यप्रदेश प्रमुख
रामपुर नैकिन। मामला रामपुर नैकिन मुख्य बाजार का है जहां उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे अपनी टीम के साथ पहुचकर ज्वैलर्स की दुकान पर पहुच गए और देने लगे समझाइश वा करने लगे उनसे पूछ ताछ।
धनतेरस के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए सावधानी और बचाव के लिए थाना प्रभारी ने ज्वैलर्स की दुकान में जाकर बात की वा उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए,उनके द्वारा बेचे जा रहे सामानों का निरीक्षण भी किया और दी है उन्हे समझाइश।
निरीक्षक अशोक पांडे लगातार अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते है,लोगों के साथ धोखाधड़ी ना हो इसलिए अहतिहातन क्षेत्र का भ्रमण कर गलत कार्य करने वालों के दिलों में भय वा आम लोगों को सही सामान मिले इसलिए की है जाँच।
पूरे दल में निरीक्षक अशोक पांडे के साथ सहायक उपनिरीक्षक इँद्रबली सिंह,प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी,संदीप वर्मा और समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।