*नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को अमिलिया पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार ।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी महोदय चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में,*
थाना प्रभारी अमिलिया दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी सगम पाण्डेय पिता अशोक पाण्डेय सा. बघोडी, सिहावल थाना अमिलिया सीधी को किया गिरफ्तार।
*मामला विवरण*
दिनांक 02.11.2020 फरियादिया थाना अमिलिया आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई की आज से 3-4 दिन पहले दिनांक 27.10.2020 को शाम 06 बजे सगम पाण्डेय मुझे अपने पुराने वाले घर पर बुलाया था तब मै गई थी, फ़िर वो मुझे वही मिला। उसके घर मे कोई नही था उसके मम्मी पापा नये वाले घर पर थे। सगम मुझे रोक लिया जब मै घर जाने को बोली तो जबजस्ती रोक कर रखा और 04 दिन तक गलत काम करता रहा 3-4 दिन बाद जब मेरे मम्मी पापा मुझे खोजते हुये वहा आये तब मै उनके साथ घर आ गयी। फरियादिया के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376(2)(N),342 भा.द.वि., 3,4 पाक्सो एक्ट एवं 3(1)(W)(I), 3(2)(V) का मामला पंजीबद्ध कर तत्परता दिखाते हुए अमिलिया पुलिस ने 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*उपरोक्त समस्त कार्रवाई में-* थाना प्रभारी अमिलिया उनि0 दीपक सिंह बघेल , सहायक उपनिरीक्षक बंसल , आरक्षक विवेक दुबे, धीरेन्द्र बागरी एवं आर0चा0 अखिलेश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।