*लंबे समय से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटियो को थाना जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल।*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे विद्युत अधिनियम की धारा 135 के दो स्थाई वारंटियो (1) हीरालाल सिंह पिता भगवान सिंह गोड़ उम्र 48 वर्ष निवासी हड़बडो थाना जमोडी जो वर्ष 2011 से फरार था (2) विजय सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नौढिया थाना जमोडी जो वर्ष 2012 से फरार था को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अलग-अलग स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसे मुखबिर की सूचना पर से आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालयीन आदेश पर जेल पहुंचाया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार, उनि वन्दना द्विवेदी, उनि तरूण बेडिया, आरक्षक बालेन्द्र सिंह आरक्षक रामचरित पांडे एवं आरक्षक दिनकर दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।