*कमर्जी पुलिस ने गांजा विक्रेता को धर दबोचा* ,
*_जप्त किए अवैध मादक पदार्थ गांजा_* ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी महोदय चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह व टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रेता को किया गिरफ्तार।
मामला विवरण
मुखबिर द्वारा कमर्जी पुलिस को सूचना मिली की रामकरण पटेल पिता रामसखा पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम लहिया अपने किराना की दुकान में मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर कमर्जी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी रामकरण पटेल पिता रामसखा पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम लहिया का उक्त कृत्य धारा 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया।
*कार्यवाही में* थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह ,एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा है।