कमर्जी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
1018 सीसी नशीली कप सिरप जखीरे के साथ आरोपी कमर्जी पुलिस के गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 23/10/2020 को शाम 5:00 बजे के बीच कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक पवन सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की मझारी टोला कमर्जी का मनीष सिंह अपने घर के पास धान के खेत में अवैध नशीली कफ सिरप छुपा कर रखा है युक्त सूचना से थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा अभिलंब वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी मैं हमराह स्टाफ मझारी टोला कमर्जी पहुंचकर घेराबंदी कर मनीष सिंह के घर के पास पहुंचे मनीष सिंह के घर के पास पहुंचते ही व पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर मनीष सिंह पिता जय किशोर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कमर्जी मझारी टोला थाना कमर्जी बताया जिस पर संदेही मनीष सिंह पास के खेत में तलाशी ली गई जो कड़ी मशक्कत के बाद धान लगे बीच खेत में खाकी रंग के कार्टून दिखे जो पास में जाकर देखें तो 8 पैक खाकी कार्टून एवं एक खुला कार्टून जिसके अंदर 58 सीसी सीलबंद कफ सिरप जिसमें पाया गया जिसके बाद सभी कार्टून को खोल कर देखा गया तो सभी कार्टून में wincirex cough syrup पाई गई, प्रत्येक कार्टून में 100ml की 120cc थी ,कुल 1080 सीसी जिसकी वर्तमान कीमत लगभग ₹2 लाख है पुलिस कब्जे में ले ली गई, मनीष सिंह से नशीली कफ सिरप को रखने के संबंध में कागजात की मांग की गई किंतु किसी तरह के कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जिस पर थाना कमर्जी अपराध क्रमांक 264/ 2020 धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 एवं धारा 8/ 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है