*चुरहट पुलिस सीधी की बड़ी कार्रवाई।*
*_अवैध रूप से बालू निकासी करने के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को लिया हिरासत में ,_*
*रेत निकासी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को किया जप्त।*
_साथ ही_
*17 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार*
_न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल।_
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व एसडीओपी महोदय चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में , _अवैध रेत उत्तखनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत_ थाना प्रभारी चुरहट के नेतृत्व में चुरहट पुलिस सीधी ने – सोन नदी से अवैध रूप से रेत निकासी करने के दो अलग अलग मामलों में दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए दो नग 407 वाहन जप्त किया है। साथ ही –
17 वर्षो से फरार आरोपी स्थाई वारंटी पुरुषोत्तम उरमलिया पिता रामायण उरमलिया निवासी सुरा थाना मनगवां जिला रीवा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया है।
*मामला विवरण*
मामला 01:-
थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सोन नदी के किनारे तेन्दुई घाट से अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी चुरहट के द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर चौकी प्रभारी सेमिरया भूपेश बैस के साथ सोन नदी किनारे घटना के तस्दीक हेतु तेन्दुई घाट रवाना हुए। पुलिस टीम जब सोन नदी के किनारे पहुंची तो देखा कि दो वाहनों में रेत लोड की जा रही है। जिसपर तत्काल नदी किनारे घेराबंदी कर दोनो वाहनों को कब्जे पुलिस लिया गया । एवं रेत निकासी करने के वैध कागजात की मांग की गई,जिसपर पहले वाहन के चालक संजय सिंह गहरवार से रेत निकासी के संबंध में वैध कागजात के संबंध में पूछा गया जो उसके पास नहीं पाया गया। उसके वाहन जिस पर नंबर अंकित नहीं था चेसिस नंबर देखने पर 35776-ERSQ15763 था ,
तथा दूसरे वाहन के चालक बद्री जैसवाल पिता बनारसी जैसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी करणपुर से भी रेत निकासी के संबंध में वैध कागजात पूछने पर उसके पास उपलब्ध नहीं मिला। जिसपर दोनों वाहनों को कब्जे पुलिस लेकर थाना चुरहट लाया गया । उक्त दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 379,414 आईपीसी तथा वन्य संरक्षण अधिनियम की धारा 27,29,41,39,51,52 के तहत दंडनीय होने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
मामला 02
एक अन्य मामले में 17 वर्षों से फरार आरोपी पुरुषोत्तम उरमलिया पिता रामायण उरमालिया निवासी सुरा थाना मनगवां जिला रीवा जो वर्ष 2003 में अपराध करने के उपरांत लगातार 17 वर्षो से फरार चल रहा था को मुखबिर की सूचना पर से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी में दाखिला करवाया गया है।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में – थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्रनाथ शर्मा , उपनिरीक्षक भूपेश बैस,उपनिरीक्षक आकांक्षा पांडेय,प्रधान आर0 राजू प्रजापति, आरक्षक नरेंद्र पांडेय, महेंद्र मिश्रा , बृज किशोर शुक्ला, नवीन द्विवेदी ,मुकेश चंदेल, नवीन प्रताप सिंह , तथा मनीष शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।