मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण छात्रावास आश्रम शिक्षकअधीक्षक संघ जिला इकाई की बैठक हुई संपन्न
सीधी संभागीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पांडे के अध्यक्षता में जिला सीधी अंतर्गत अधीक्षकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सीधी जिला अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत हुआ तथा उक्त समस्याओं के समाधान हेतु श्रीमान सहायक आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपने हेतु जिला अध्यक्ष सीधी श्री संजय सिंह चौहान को अधिकृत किया गया । अधीक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संभागीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया जिसमे निराकरण हेतु त्वरित संभागीय अध्यक्ष द्वारा सहायता करते हुए संबंधित शाखा प्रभारी लिपिक से बात किया गया तथा समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया गया ।।
गिरिराज शरण जायसवाल संभागीय सचिव
रीवा
संभाग रीवा मध्य प्रदेश बैठक में उपस्थित रहे संभागीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पांडे संभागीय सचिव गिरिराज शरण जयसवाल संभागीय संभागीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ मुनि दुबेदी जिला अध्यक्ष सीधी संजय सिंह चौहान कार्यकारी अध्यक्ष रामरक्षा पनिका गोपी साहू दिनेश शुक्ला अनिल किशोर द्विवेदी अनुराधा श्रीवास्तव ममता सूर्यवंशी मधु लता पटेल संगीता कोल गीता प्रजापति रामधन साहू लालपति लक्ष्मी नारायण गुप्ता संतोष सिंह केके ओझा कोमल कोल उमा शंकर पांडे सज्जन सिंह एवं रमेश सिंह अधीक्षक उपस्थित रहे
