*सात वर्ष की मासूम के साथ गलत इरादे से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को बहरी पुलिस ने 10 घंटो के भीतर किया गिरफ्तार ।*
_*पहुंचाया सलाखों के पीछे ।*_
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल मार्गदर्शन में ,
बहरी पुलिस ने 07 साल की मासूम के साथ गलत इरादे से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को 10 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया , जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है ।
*मामला विवरण*
थाना बहरी जिला सीधी अंतर्गत एक महिला ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी 7 साल की मासूम बच्ची बकरी लेकर आगे आगे चल रही थी और थोड़ी देर से पीछे पीछे मैं गाय बैल लेकर चराने के लिए जा रही थी । अचानक मुझे मेरे बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी मैंने दौड़ कर देखा तो राघवेंद्र उर्फ तिवारी मेरे बच्ची के साथ गलत काम करने की फिराक में था, मुझे आता हुआ देखकर वहां से भाग गया जब मैं बच्ची के पास गई उससे पूछी तो उसने बताया की राघवेंद्र उर्फ लाली तिवारी पिता लखपत तिवारी उम्र 60 साल ग्राम डढ़िया थाना बहरी। ने उसको जमीन पर पटक दिया था ।
मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए उनके निर्देश पर मामला दर्ज कर 10 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
उक्त समस्त कार्रवाई में , थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी , उपनिरीक्षक मोनिका पांडेय , उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह , महिला आर0 प्रिया तिवारी , आर0 रजनीश , महेंद्र व विजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।