Sc/st मारपीट के 5 माह से फरार आरोपीयों को कठाश सेमरिया से कमर्जी पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवम अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल नेतृत्व व एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन मे
थाना कमर्जी मे 5 माह पहले हुए मारपीट एसटी एससी के 7 आरोपियों के विरुध अपराध पंजीबध किया जाकर विवेचना श्रीमान एसडीओपी महोदय चुरहट के द्वारा की जा रही थी जिसमे, धारा 326 ipc का इजाफा किया गया जिसमे सभी आरोपी घटना दिनाँक से फरार चल रहे थे जिनमे 5 आरोपियों को पहले ही न्यायालय पेश किया गया था दो आरोपी
( 1) राजकली साहू पति जग्यसेन साहू उम्र 40 साल,
(2)उर्मिला साहू पति सुनील साहू 24 साल दोनो निवासी कोल्हुडीह थाना कमर्जी फरार थे जिन्हे आज दिनाँक को कठाश चौकी सेमरिया सीधी से गिरफ्तार किया जाकर मान. विशेष न्यायालय सीधी पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जिला जेल सीधी भेज दिया गया
उप निरीक्षक पवन सिंह,प्र.आर. जगदम्बा पाण्डेय, आर. रनबहादुर सिंह, महिला आर.चेतना सिंह