*खेत से मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को जमोड़ी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार ।*
_*जप्त किए मोटर पंप तथा तार ।*_
*आरोपियों के न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल ।*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने खेत से मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों – रामकृपाल जयसवाल पिता सूर्यभान जयसवाल उम्र 60 वर्ष निवासी पनवार चौहानन टोला ,अनिल जायसवाल पिता श्रीमान जयसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी पनवार सेंगरान टोला, राजकुमार कोल पिता राजमणि कोल उम्र 18 वर्ष निवासी पनवार सेंगरान टोला , को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
*मामला विवरण*
कल दिनांक 07.10.2020 को थाना जमोड़ी अंतर्गत पनवार चौहानन टोला के मनोज गुप्ता ने थाना आकर शिकायत किया कि उसके खेत में लगे मोटर पंप को पाइप तार काटकर कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जिस पर मामले की तस्दीक करते हुए थाना प्रभारी जमोरी द्वारा चोरी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी चोरों की पता तलाश की जाने लगी । मुखबिर की सूचना पर से उक्त तीनों संदिग्धों को थाना जमोड़ी लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर चोरी किए गए मोटर पंप तथा तार को जप्त करवाया जिसके पश्चात आरोपी चोरों को वैधानिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार…*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 08.10.2020 ।।*
*# खेत से मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को जमोड़ी पुलिस सीधी ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार ।*
_*जप्त किए मोटर पंप तथा तार ।*_
*आरोपियों के न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल ।*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने खेत से मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों – रामकृपाल जयसवाल पिता सूर्यभान जयसवाल उम्र 60 वर्ष निवासी पनवार चौहानन टोला ,अनिल जायसवाल पिता श्रीमान जयसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी पनवार सेंगरान टोला, राजकुमार कोल पिता राजमणि कोल उम्र 18 वर्ष निवासी पनवार सेंगरान टोला , को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
*मामला विवरण*
कल दिनांक 07.10.2020 को थाना जमोड़ी अंतर्गत पनवार चौहानन टोला के मनोज गुप्ता ने थाना आकर शिकायत किया कि उसके खेत में लगे मोटर पंप को पाइप तार काटकर कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जिस पर मामले की तस्दीक करते हुए थाना प्रभारी जमोरी द्वारा चोरी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी चोरों की पता तलाश की जाने लगी । मुखबिर की सूचना पर से उक्त तीनों संदिग्धों को थाना जमोड़ी लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर चोरी किए गए मोटर पंप तथा तार को जप्त करवाया जिसके पश्चात आरोपी चोरों को वैधानिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राजमणि रजक, आरक्षक- बालेन्द्र सिंह , रामचरित पांडेय , वीरेंद्र मिश्रा, दिनकर दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
- Facebook26
- Twitter0
- SMS
- Copy Link
- 26shares