*डेढ़ वर्ष पूर्व लापता हुए मंदबुद्धि किशोर को चुरहट पुलिस ने दस्तयाब कर किया मां को सुपुर्द ,*
_लंबे समय के पश्चात बिछड़े बच्चे से मिलने पर भावुक मां ने पुलिस को किया धन्यवाद।*_
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
चुरहट पुलिस ने मंद बुद्धि बालक उमेश यादव S/O स्व. संतोष यादव उम्र 15 वर्ष सा.कोलहा मोहनिया को सतना से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
*मामला विवरण*
10/03/19 को मंद बुद्धि बालक उमेश यादव S/O स्व. संतोष यादव उम्र 15 वर्ष निवासी कोलहा मोहनिया थाना चुरहट ,घर से बिना बताए कहीं चला गया था । जिसमें परिजनों की शिकायत पर थाना चुरहट में अप.क्र.425/19 धारा 363 IPC कायम कर किशोर की पता तलाश की जा रही थी। दिनांक 06/10/20 को थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के गुमशुदा
बालक सतना में है। सूचना पर थाना प्रभारी चुरहट द्वारा तत्काल टीम गठित कर सतना रवाना किया गया । टीम ने अविलंब सतना पहुंचकर गुमशुदा बालक उमेश यादव को दस्तयाब किया एवम् वैधानिक कार्रवाई के उपरांत उसकी माँ सविता यादव के सुपुर्द किया गया , पुलिस की सहायता से बिछड़े बच्चे को पुनः प्राप्त करने पर मां ने नम आंखों से पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस की तत्परता, एवं मानवता की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में – थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा , चौकी प्रभारी मोहनिया सउनि पुष्पेंद्र सिंह बघेल ,एवं आर प्रवीण कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है l