*शिवसेना ने पत्रकार से गाली गलौज एवं संगठन कार्यकर्ता से मारपीट करने वाले सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पांडे खिलाफ जिला एसपी को सौंपा ज्ञापन*
शिवसेना जिला इकाई द्वारा ईटीवी पत्रकार पवन तिवारी से गाली-गलौज कर अभद्रता पूर्वक धक्का-मुक्की करने वाले अपने आप को सिंघम कहने वाले थाना प्रभारी राजेश पांडे के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जिला एसपी को सौंपा ज्ञापन
इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जिला एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि आए दिन थाना प्रभारी राजेश पांडे द्वारा किसी ना किसी से बदतमीजी करते रहते हैं एवं बाद विवादों में बने रहते हैं कोई भी शिकायत करता पीड़ित व्यक्ति थाने में शिकायत करने आता है तो उसके साथ बिना गाली गलौज कर बात ही नहीं करते आज जिले के ईटीवी के वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी से गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की की गई एवं संगठन के ही कार्यकर्ताअभय सिंह उर्फ निस्सू,निवासी ग्राम उपनी एवं विपिनी सिंह को बेबुनियाद तरीके से बिना जांच पड़ताल के गुंडागर्दी पूर्वक घर से उठा कर चोरी का झूठा आरोप लगाकर थाना प्रभारी राजेश पांडे द्वारा मारपीट की जा रही थी थाने में उसी वक्त ई टीवी के पत्रकार पवन तिवारी मौजूद रहे जो थाने के बाहर खड़े होकर मारपीट की वीडियो बनाने लगे जिसमें थाना प्रभारी राजेश पांडे ने गुंडागर्दी करते हुए पत्रकार से मोबाइल छीन लिया एवं गाली गलौज कर धक्का-मुक्की की गई साथ में वीडियो बनाई हुई मोबाइल से डिलीट भी करने की कोशिश की गई इस प्रकार की गुंडागर्दी हम शिवसैनिक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि पत्रकारों के साथ कोई ऐसी अभद्रता करें एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी आने वाले दिनों में राजेश पांडे का ऐसा ही रवैया रहा तो शिवसेना शांत नहीं बैठने वाली जो कुछ भी होगा तो उसका पूर्ण जिम्मेदार जिला पुलिस प्रशासन होगा श्री पांडे ने जानकारी दी कि जिला एसपी द्वारा 3 दिन का समय कार्यवाही को लेकर दिया गया है एवं वही संगठन कार्यकर्ता अभय सिंह उर्फ एवं विपिन सिंह को जिला एसपी के निर्देश पर आरोपी ना पाते हुए छोड़ दिया गया हैआगामी 3 दिन के अंदर सरहंगाई करने वाले थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो शिवसेना जिला इकाई द्वारा एसपी कार्यालय का घेराव किया जावेगा
इस बीच संभागीय सचिव अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला युवा सेना जिला सचिव धीरज पटेल युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मीना रावत सूरत साकेत सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद
- Facebook13
- Twitter0
- SMS
- Copy Link
- 13shares