*अवैध शराब विक्रय कर रहे 04 व्यक्तियों को पथरौला पुलिस ने लिया गिरफ्त में।*
_*अवैध शराब को जब्त करते हुए मामला पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही।_
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
चौकी प्रभारी पथरौला उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा एवं टीम ने मुखबिरों की सूचना पर अवैध शराब बिक्री करने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 04 मामले पंजीबद्ध किए हैं ।
जिनमें :-
1. श्रीनिवास साहू पिता अमोले साहू 36 वर्ष निवासी ग्राम सिलवार के कब्जे से 17 पाव देसी प्लेन मदिरा।
2. राजकुमार केवट पिता सुखसेन केवट 34 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार के कब्जे से 29 पाव देसी प्लेन मदिरा।
3. राजकुमार उर्फ जम्पु साहू पिता रामभजन साहू 46 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार के कब्जे से 10 लीटर देशी हाथ भट्टी शराब ।
4. कुशल साहू पिता साधू साहू 70 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार के कब्जे से 5 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब जप्त कर सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
उपरोक्त उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरी योगेश मिश्रा, आरक्षक सुभाष पांडेय, प्रवीण सिंह, जीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।