_*हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले चोर को महज 04 घंटों के भीतर मड़वास पुलिस ने लिया गिरफ्त में।*_
*# जप्त किया चोरी का लगभग 50000 रुपए का मशरुका।*
-.. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी – श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले व एसडीओपी श्री अभिनव बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में,
चौकी मड़वास अंतर्गत ग्राम धुआं डोल के रहने वाले प्रभात सिंह परिहार ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान प्रभात ट्रेडर्स से हार्डवेयर का लगभग 50 से 60000 रुपए का सामान चुरा कर ले ले गया है । जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी मड़वास ने धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित रूप से आरोपी की पता तलाश शुरू की । जिसमें संदेह के आधार पर प्रभात ट्रेडर्स दुकान में काम करने वाले नौकर सतीश गुप्ता को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई जो थोड़ी देर गुमराह करने के बाद टूट गया और उसने अपने एक अन्य साथी विनय यादव के साथ में मिलकर दुकान के प्लाईवुड वाले दरवाजे का नट खोल कर दुकान के अंदर प्रवेश कर हार्डवेयर का सामान चुराना स्वीकार किया । उक्त नौकर सतीश कुमार गुप्ता के साथी विनय यादव को उसके ग्रह ग्राम धुआं डोल से हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने पर उसने चोरी का सामान अपने घर पर छिपा कर रखना बताया , जिसका विधिवत मेमोरेंडम तैयार कर चोरी गई वस्तु की जब्ती की जाकर दोनों आरोपियों के जुर्म स्वीकार करने पर न्यायालय पेश किया गया। जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई चोरी की घटना के बाद 4 घंटों के भीतर की गई है जिसमें, चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक प्रीति साकेत , सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह , प्रधान आरक्षक संतोष साकेत , आरक्षक राजबली सिंह, संजय पटेल का महत्वपूर्ण योगदान योगदान रहा है ।
- Facebook13
- Twitter26
- SMS
- Copy Link
- 39shares