*चौकी खड्डी पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा ।*
*_जप्त किये 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ मोटरसाइकिल। तथा आरोपी को पहुंचाया जेल_*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
चौकी प्रभारी खड्डी उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ऋषि कुमार बैस ग्राम रतवार में बनास नदी पुल के पास अपनी मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखें बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसकी सूचना पर खड्डी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया । तथा उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा व परिवहन में प्रयुक्त लाल रंग की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमएम 6191 को जप्त कर आरोपी को चौकी लाया गया। आरोपी ऋषि कुमार बैस पिता रामकरण बैस उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मगरदहा थाना देवलोद जिला शहडोल का कृत्य अपराध धारा 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
*समस्त कार्रवाई में*, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,आरक्षक रावेन्द्र सिंह, आरक्षक रोहित सिंह एवं आरक्षक रामबली सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।