*लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पिपराव पुलिस ने लिया गिरफ्त में।*
_# न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल_
*# साथ ही अवैध शराब बिक्री कर रहे दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत किया मामला पंजीबद्ध।*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
चौकी प्रभारी पिपराव उपनिरीक्षक विशाल शर्मा एवं टीम ने, बीते दिनों अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले, अपराध क्रमांक-590/20 धारा 294,323,506,34 आईपीसी के तहत आरोपी:-
ललऊ उर्फ धर्मपाल लोनिया, छोटइया उर्फ राजपाल,रामपाल लोनिया सभी निवासी ग्राम सरदा थाना रामपुर नैकिन को, जो अपराध के बाद से ही फरार चल रहे थे, घेराबंदी कर काफी मशक़्क़त के बाद ग्राम अमिलई में पकड़ा गया है , जिन पर वैधानिक कार्रवाई जारी है।
तथा अन्य मामले में अवैध शराब विक्रेता
(1)बबलू यादव पिता गंगा यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम रतवार थाना रामपुर नैकिन के पास से 17 पाव अवैध देसी प्लेन मदिरा तथा
(2)जितेंद्र वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मझिगवां के पास से 23 पाव अवैध देसी प्लेन मदिरा जब तक कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में- उप निरीक्षक विशाल शर्मा , प्रधान आरक्षक मनोज प्रजापति,आर.राकेश सिंह,संतोष वास्केल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।