वाहन श्रमिक संघ सीधी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने वन टू वन संवाद में दिए अपना सुझाव
सीधी जिले की यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, कोआपरेटिव फ्राॅड, लोन माफिया, ड्रग माफिया, जुआ, सट्टा एवं अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर किए जाने, बाल श्रमिक एवं महिलाओं से सम्बंधित घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु व अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग एवं महिला सशक्तिकरण एवं समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों तथा व्यवसायीगण जिसमें चिकित्सक, पत्रकार, सी.ए. अधिवक्तागण, व्यवसायीगण, ट्रांसपोर्ट-यूनियन के पदाधिकारी, एन.जी.ओ. के पदाधिकारी, हाथ ठेला-स्ट्रीट वेंडर के प्रतिनिधि, सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों के साथ पृथक-पृथक दिवस वन टू वन बैठक, सम्वाद किए जाने की अवधारणा एवं उनके द्वारा प्रस्तुत सुझाव व उनकी पूर्ति की दिशा में आज दिनांक 15.09.2020 को *वाहन श्रमिक संघ सीधी के जिलाध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी* एवं *बस स्टैण्ड प्रभारी, वाहन श्रमिक संघ सीधी श्री राजेश सिंह जी* कार्यालय में उपस्थित होकर *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत* के साथ वन टू वन चर्चा की गई, जिसमें राकेश जी द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते पुराने बस स्टैण्ड से संचालित हो रहे वाहनो को नये बस स्टैण्ड संचालित करने हेतु सुझाव साझा किये व राजेश जी द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू करने के संबध में अपने सुझाव साझा किये। प्राप्त सुझावो को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
आप सभी गणमान्य नागरिक मोबाईल नं0 7587636626 एवं 9479998852 में संपर्क स्थापित कर वन टू वन प्रतिदिन चर्चा, सुझाव मौखिक/लिखित रूप में प्रस्तुत किए जाने हेतु सादर आॅमंत्रित है।