*लोक शांति में बाधा डालने वाले दो व्यक्तियों को पथरौला पुलिस ने किया गिरफ्तार पहुंचाया जेल*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
चौकी पथरौला प्रभारी द्वारा लोक शांति भंग करने वाले :-
1. सचिन कुशवाहा पिता रामसजीवन कुशवाहा 24 वर्ष निवासी गिजवार पथरौला
2. रामसुमिरण पाल पिता रामगरीब पाल 55 वर्ष निवासी सिलवार पथरौला ,
को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है ।