*सोन नदी से बालू चोरी करने वालों के मंसूबों को नाकाम करते हुए कमर्जी पुलिस ने सोन में आने जाने के मार्ग को जेसीबी से गड्ढा कर किया अवरुद्ध*_
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक पवन सिंह द्वारा थाना कमर्जी स्थित चिलरी गाव में सोन नदी जाने वाले रास्ते को, जहां से बालू चोरों द्वारा मोटरसाइकिल एवं ऑटो में बालू लोड कर चोरी की जा रही थी , को जेसीबी से गड्ढा करवा कर अवरुद्ध करवा दिया गया है।
आए दिन यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि सोन नदी के चिलरी घाट से बालू चोरों द्वारा मोटरसाइकिल एवं ऑटो में बालू लोड कर चोरी की जा रही है ,जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर आज दिनांक को जेसीबी बुलवाकर मार्ग में एक बड़ा गड्ढा करवा कर मार्ग अवरुद्ध करवा कर बालू चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है।