*क्षमता से अधिक वजन लोड कर चलने वाहन के विरुद्ध चुरहट पुलिस ने किया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ओवरलोड की कार्रवाई*
..वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में , वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 1766 को रोककर वाहन के दस्तावेजों की जांच करके वाहन का वजन धर्मकांटा में करवाया गया।जिसमें निर्धारित क्षमता से अधिक वजन ढोना पाया गया
जिस पर आरोपी चालक के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 166/192 113 /194 के तहत कार्रवाई कर कर न्यायालय पेश किया गया है ।
कार्रवाई में , उपनिरीक्षक आकांक्षा पांडेय, आरक्षक राजकमल, बृज किशोर शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।