जिले के 501 पथ विक्रेताओं को मिला पीएम स्वनिधि योजना का लाभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया लाभान्वितों से संवाद
प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिलेगा योजना का लाभ-विधायक केदारनाथ शुक्ला
सीधी 09 सितम्बर 2020
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के दौर में गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों की समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने ‘‘पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि)’’ योजना एक जुलाई 2020 से लागू की है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कम समय में ही प्रदेश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया है। इसकों देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के हितग्राहियों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें योजना का लाभ लेकर कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किय।
स्थानीय मानस भवन में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सीधी श्री केदार नाथ शुक्ल ने कहा कि केन्द्र में एवं प्रदेश में एक जन हितैषी सरकार है, जो गरीबों की पीड़ा को समझती है तथा मेहनत करने वाले लोगों के साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रोज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार के भरण-पोषण करने वाले लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। सरकार ने इनकी व्यथा को समझते हुए पहले जिस ऋण को लेने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था उसे सुगम एवं सहज बनाया है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सड़क पर बिक्री करने वाले विक्रेताओं की आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करने के लिए 10 हजार रूपये के व्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था की है जिसका 7 प्रतिशत ब्याज केन्द्र सरकार एवं 7 प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार द्वारा चुकता किया जायेगा। और ऋण के चुकता करने पर हितग्राही को पुनः ऋण प्राप्त करने की पात्रता होगी। उन्होने उपस्थित हितग्राहियों को कहा कि वे इस धन का सदुपयोग करें तथा अपने व्यापार एवं अपनी साख को बढ़ायें। उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं बैंकर्स को इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कहा है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि इस योजना से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाये। योजना के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता रखी जाए तथा हितग्राहियों के साथ उचित एवं सहानुभूति पूर्वक विचार हो।
कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ दिलाने के लिए सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रशासन एवं बैंकर्स एक टीम की तरह कार्य कर रहें हैं। उन्होने बताया कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत अभी तक जिले में 737 प्रकरणों को बैंकों को प्रेषित किया गया था जिनमें से 605 प्रकरण स्वीकृत हुए हैं और 501 हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया है। नगरपालिका परिषद सीधी के 366, नगर परिषद रामपुर नैकिन के 72, चुरहट के 42 और मझौली के 21 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। शेष प्ररकणों पर बैंक स्तर पर ऋण वितरण की कार्यवाही प्रगति पर है।
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह निरंतर प्रयास है कि स्ट्रीट वेडंर्स को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। वो निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें इसके लिए मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर निःसंकोच पुलिस की मदद ली जा सकती है।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार, एलडीएम ज.एल.डोई, गणमान्य नागरिक धर्मेन्द्र सिंह परिहार, धर्मेन्द्र शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहें।