भालू के हमले से गांव का कोटवार हुआ घायल,कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे चल रहा उपचार।
सीधी जिले के कुसमी तहसील में पदस्त कोटवार बीरन पनिका जो तहसील कार्यालय में चौकीदार का कार्य कर रहे थे।मंगलवार को तहसील मे डिवटी करने के बाद शाम करीव 6बजे के आसपास अपने घर कोडार पहुंचे और शौच के लिए घर से बाहर गए थे उसी समय मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया हल्ला गुहार सुनकर आसपास के गाय चराने वाले लोगों द्वारा बीच वचाव करने पर मादा भालू अपने बच्चे के साथ जंगल की तरफ चली गई और शाम बीरन पनिका को घर के परिजन और ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी पहुचाया,जहां पर उनका इलाज चल रहा है आपको बता दें संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रेगुलर वन क्षेत्र टमसार रेन्ज से जुडी यह घटना है।कुसमी क्षेत्र मे भालूओ का आतंक इस समय बढता ही जा रहा है भालूओ से जुडी यह तीसरी घटना है।लगातार हो रही घटना से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बन गया है।