नायब तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी
सीधी 08 सितम्बर 2020
कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर
प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जिले में पदस्थ नायब
तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना की गई है।
जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार (परि.) तहसील कुसमी मणिराज
सिंह बागरी को तहसील चुरहट में, नायब तहसीलदार (परि.) मड़वास संजय
सिंह मसराम को प्रभारी तहसीलदार कुसमी अतिरिक्त प्रभार (पोड़ी) में
एवं नायब तहसीलदार (परि.) मझौली रोहित सिंह परिहार को उप तहसील
मड़वास में पदस्थ किया गया है। तहसील मझौली (वृत्त- जोवा) का
अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी तहसीलदार मझौली संपादित
करेंगे।
