*जमोडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही , मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे ।*
*जप्त की चोरी की मोटरसाइकिल*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में ,
तथा थाना जमोड़ी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में –
कल दिनांक 06 सितंबर 2020 को फरियादी राजबहोर जायसवाल पिता विशेषर जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी बिसुनी टोला हड़बड़ो ने थाना आकर रिपोर्ट लिखवाई की उसकी नीले रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल उसके घर के सामने से चोरी हो गई है , जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा मामला पंजीबद्ध कर आरोपी चोरों की पड़ताल शुरू की गई जिसमें आज दिनांक को आरोपी सत्येंद्र कुमार जयसवाल पिता किशोर जयसवाल उम्र 18 वर्ष निवासी विशुनी टोला थाना जमोड़ी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल को 24 घंटों के भीतर जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश करते हुए जेल दाखिला कराया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार , आरक्षक राहुल कुमार रवि एवं अरविंद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।