*अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपी फसे चुरहट पुलिस की गिरफ्त में ।*
जप्त किया गया रेत से लदा हुआ ट्रैक्टर- ट्राली।
….श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन में, तथा एसडीओपी महोदय चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में , गणेश विसर्जन ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर बालू लेकर ग्राम बडखड़ा तरफ जा रहा है, मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर ग्राम बडखडा, पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को ढूंढने पर एक बिना नंबर का ट्रैक्टर आता हुआ दिखा जिसे रोकर उसमे सवार , चालक गिरजा शंकर पांडेय पिता प्रदुमन पांडेय उम्र 27 वर्ष निवासी भीतरी थाना रामपुर नैकिन से, रेत परिवहन के वैध कागजात दिखाने को बोला गया , जहा चालक द्वारा मौके पर रेत परिवहन संबंधी कोई वैध कागजात पेश नहीं किया गया। जिसपर ट्रैक्टर एवं ट्रॉली को जप्त कर थाना लाया गया एवम्, उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है ।
संपूर्ण कार्रवाई में निरी0 हितेंद्रनाथ शर्मा ,उप निरीक्षक रामा गोविंद, आरक्षक मुकेश सिंह चंदेल, नवीन द्विवेदी, बृज किशोर शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।