*नशीली दवा बेचने वाला आरोपी आया सिहावल पुलिस के गिरफ्त में*
*जप्त की गई अवैध नशीली कफ सिरप*
वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
सिहावल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति झोले में अवैध नशीली कफ सिरप लेकर बेचने के लिए सिहावल से हिनौती की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा है , सूचना प्राप्त होते ही सिहावल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रीति वर्मा द्वारा कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति
भूपेंद्र उर्फ छोटू तिवारी पिता भोला प्रसाद तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी सिहावल को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसपर मोटरसाइकिल में टंगे सफेद रंग के झोले में 16 नग अवैध नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई जिसके संबंध में वैध कागजात उपलब्ध ना होने से नशीली दवाई को जप्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर ड्रग्स अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी सिहावल एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।