*शराब पीने के लिए लोगों से पैसे मांगने वाले और मारपीट करने वाले आरोपियों को कमर्जी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा*
_चारों आरोपियों द्वारा आए दिन राहगीरों से शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर होता था झगड़ा।_
…वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,
थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में,
कल दिनांक 02 सितंबर को फरियादी अरुण कुमार पटेल पिता हीरालाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी चुरहट ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वह अपने परिवार के साथ किसी कार्य से थाना कमर्जी अंतर्गत ग्राम डिहुली आया हुआ था , डिहुली से वापस जाते समय चिलरी शिवपुरवा छंदा के पास आरोपी
¶ सूर्य नारायण पटेल पिता राजेश्वर पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी धुम्मा
¶ राजधर पटेल पिता दादू लाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी धुम्मा
¶ वीरेंद्र पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी उकरहा एवम्
¶ प्रशांत पटेल पिता भैया लाल पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवां,
अपने बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18 CA 0160 से आए और फरियादी के गाड़ी के आगे लगाकर रोकते हुए फरियादी से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे एवम् गली गलौच करने लगे तथा विरोध करने पर फरियादी एवं उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी का कांच फोड़ दिए , और बोले कि हम इस क्षेत्र के गुंडे हैं जो यहां आएगा बिना हमको पैसा दिए नहीं जाएगा।
मामले की तस्दीक करते हुए तत्काल थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की खोज-बीन शुरू की गई जिन्हें आज दिनांक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक पवन सिंह प्रधान आरक्षक जगदंबा पांडे, दिलराज सिंह, आरक्षक अवधेश ,उमेश व राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा है।
- Facebook39
- Twitter13
- SMS
- Copy Link
- 52shares