_*6 माह पूर्व हुई लूट के आरोपियों को चुरहट पुलिस ने धर दबोचा।*_
_न्यायालय पेश करने के उपरांत दिखाया जेल का रास्ता।_
…श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन में तथा एसडीओपी महोदय चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में,
संपत्ति संबंधी अपराधों के निकाल पर विशेष अभियान के तहत , थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा के के नेतृत्व में अपराध क्रमांक 119/20 धारा 341 ,392 ,356,379, आईपीसी जिसमें
फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि दिनांक 22 फरवरी 2020 को फरियादी रसिकलाल को विजय सिंह निवासी चुरहट अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम बरखड़ा में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वापस आते समय रात्रि करीबन 10:00 बजे बरखड़ा से कुआ तरफ आते समय रास्ते में दो मोटरसाइकिलों में पहले से खड़े तीन व्यक्तियों द्वारा फरियादियों को रोककर 2 नग मोबाइल फोन एवं 7500 रू नगदी छीन लिया गया था एवं फरार हो गए थे । रात में अंधेरा होने एवं आरोपियों के मुंह ढके होने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आया ।
उपरोक्त मामले में काफी मशक्कत के बाद एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी
¶ – रवि शंकर वर्मा पिता सुरेंद्र वर्मा उम्र 35 साल निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि लूट मेरे और मेरे दो साथियों के द्वारा की गई हैं। मेमोरेंडम के आधार आरोपी
¶ – करण साकेत पिता किशन साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 रामपुर तथा
¶ – राजेश्वर साकेत पिता संपति साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर , पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किए तथा लूट की गई मोबाइल , मशरूका राशि लूट में उपयोग किया गया वाहन जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों को जिला जेल सीधी में दाखिला करवाया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में, थाना प्रभारी चुरहट निरी0 हितेंद्रनाथ शर्मा, उपनिरी0 बलराम यादव, सहायक उपनिरी0 देवराज सिंह परिहार ,आरक्षक नवीन सिंह, मुकेश सिंह , अंजली सिंह, नवीन द्विवेदी,
तथा साइबर सेल सीधी से आरक्षक प्रदीप मिश्रा व आनंद कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।