*अमिलिया पुलिस की कार्यवाही*
*180 सी सी नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपी एवं एक बाइक जप्त…*
सीधी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज कुमार कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट महोदय श्री चंद्रगुप्त द्विवेदी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान संजीवनी के तहत अमिलिया थाना पुलिस ने 180 सी सी नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपी एक वाइक के साथ गिरफ्तर
अमिलिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक डिस्कवर बाइक में कोरेक्स की खेप लेकर आ रहे है जिसे गंभीरता से लेते हुए अमिलिया पुलिस ने सजवानी घाट में घेराबंदी कर डिस्कवर बाइक को रुकवाया गया जिसके पास से डीजल की गैलन में 180 सी सी नशीली कफ सिरप मिली जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक सिंह पिता इंद्र प्रताप सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी खोरबा खास थाना कमर्जी तथा सराफ मोहम्मद पिता फर्जुल्ला वक्स निवासी ग्राम खोरवा थाना कमर्जी के रहने वाले बताये। उक्त दोनों आरोपियों से नशीली कप सिरफ के परिवहन संबंधित वैध कागज़ात मंगा गया जो ना होना बताया । जो उक्त दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 8,21,22 एनडीपीसी एक्ट 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय होने से उक्त 180 सीसी कप सिर्फ तथा मोटरसाइकिल क्रमांक MP53 MF 4971 को जप्त कर अपराध क्रमांक 341/20धारा8,21,22 एनडीपीसी एक्ट 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में मौजूद रहे
Asi समय लाल वर्मा, आरक्षक 357 धीरेंद्र आरक्षक 279 विवेक द्विवेदी आरक्षक 316 रामायण मिश्रा, आरक्षक 574 संदीप चतुर्वेदी आरक्षक 533 अखिलेश तिवारी की अहम भूमिका रही।