प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन
89 श्रमिकों का हुआ चयन
सीधी 26 अगस्त 2020
प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। श्रमिकों एवं नियोक्ताओं के बीच एक सेतु का कार्य करते हुए रोजगार सेतु पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। जिसके माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन में प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि आज दिनांक 26.08.2020 को संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन, सीधी में प्रवासी श्रमिकों हेतु आयोजित रोजगार मेले में 252 श्रमिकों ने अपना पंजीयन कराया एवं स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभाग जैसे लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्रधिकरण, नगर पालिका सीधी, एम.पी.ई.बी. सीधी, पी.आई.यू. लोक निर्माण विभाग सीधी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी, जल संसाधन विभाग सीधी, ग्रामीण सडक प्राधिकरण सीधी, यशस्वी एकेडमी फॉर टैलेंट मैनजमेन्ट, प्रगतिशील बायोटेक प्रा.लिमि. कंपनी, से लगभग 16 नियोक्ताओं ने मेले में भाग लिया जिसमें उन्होने रोजगार हेतु लगभग 89 श्रमिको का चयन किया है।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मेला स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी थीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समझाईस दी गयी।